निलंबित पटवारियों के पक्ष में आए किसान, कहा- हमारी सहमति से डाली थी राशि, पटवारियों का निलंबन बहाल करें
जिले में राहत राशि वितरण को लेकर अनियमितता के आरोप लगने के बाद आगर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने जिन 3 पटवारियों को निलंबित कर दिया था। उनके पक्ष में एक के बाद एक ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन दिए जा रहे हैं।
रविवार को पटवारी पवन कुशवाह के समर्थन में ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन दिया गया था। आज सोमवार को निलंबित पटवारी राहुल धाकड़ और मदनलाल सूर्यवंशी के समर्थन में भी ग्रामीणों की ओर से नलखेड़ा तहसील पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन ऑफिस कानूनगो रामचंद्र मेवाड़ा को दिया और निलंबन बहाल करने की मांग की।
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments