Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कमलनाथ पहुंचे मंदसौर इस खास वोट बैंक पर है नजर

 कमलनाथ पहुंचे मंदसौर इस खास वोट बैंक पर है नजर



पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उनकी सरकार पर आक्रामक अंदाज में आ चुके हैं  किसान आंदोलन की बरसी पर पिपलियामंडी में किसान सम्मेलन में आए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंदसौर हवाई पट्टी पर पत्रकार वार्ता की। कमल नाथ ने कहा की 6 जून 2017 को किसान सिर्फ फसलों का सही मूल्य मांग रहे थे, लेकिन उन्हें पुलिस की गोलियां मिली, 6 किसानों की मौत हो गई। जांच रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है। कमल नाथ ने कहा की हत किसानों की हत्या करवाने वाली सरकार से न्याय की उम्मीद भी नहीं करते है।


कमल नाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार को हर एक मोर्चे पर चौपट भी बताया। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा की प्रदेश सरकार रोजगार के मामले में, नई भर्ती में, उद्योग, अर्थव्यवस्था, कानून व्यवस्था, सुरक्षा, राशन वितरण, पोषण व्यवस्था सभी मामलों में सरकार चौपट है। अब प्रदेश में विस चुनाव में 5 माह बचे है, तब सीएम शिवराज को बहनों, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों की याद आई है। प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कमलनाथ ने कहा की आज मध्य प्रदेश हड़ताल प्रदेश बन गया है। कलाकारी की राजनीति सरकार कर रही है। पैसे दो रोजगार लो की व्यवस्था यहां चल रही है।

संवाददाता अंशुल सोनी 

Post a Comment

0 Comments