Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बृजलाल पाल बने पाल समाज जिला पन्ना के जिला अध्यक्ष-

बृजलाल पाल बने पाल समाज जिला पन्ना के जिला अध्यक्ष-


प्रत्येक वर्ष की भांति दिनांक 11 जून 2023 गुनौर में पाल समाज के लोगों द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से गुनौर मैं मनाई गई विशाल वाहन रैली एवं कक्षा 10 एवं 12 के  75% के ऊपर अंक लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण एवं मंचासीन कार्यक्रम संचालक एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट के पी पाल जी सतना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिराज पहलवान  एवं उनके साथी नोएडा जिला अध्यक्ष आगरा जिला अध्यक्ष के द्वारा समाज को संगठित रहने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट मनोज पाल  सतना डॉक्टर एसएन सिंह पाल नागौद एवं राम सेवक पाल  कृषि सभापति जनपद पंचायत नागौद इंद्रपाल डीएनटी जिला अध्यक्ष छतरपुर संजू भैया खजुराहो डीएनटी जिला प्रभारी छतरपुर नरेश पाल राजापुर पन्ना शारदा पाल राजापुर पन्ना राजेंद्र कुमार पाल अजयगढ़ से सभी विशिष्ट अतिथियों के द्वारा समाज को मार्गदर्शन किया गया इसी बीच पन्ना जिले की समस्त समाज के द्वारा बृजलाल पाल तिघरा बुजुर्ग पाल समाज का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया!

तथा उनका फूल मालाओं एवं गुलाल से स्वागत किया गया जिसमें धनीरामपाल रमेश पाल संतोष पाल सुरेंद्र पाल वेद नारायण पाल जगन्नाथ पाल  विनय पाल लड्डू पाल  मदन पाल पूर्व सरपंच रघुनाथ पाल उमाशंकर पाल हजारी पाल कारेलाल (के एल) पाल लल्लू लाल पाल बुंदल पाल राजेश पाल मूलचंद पाल ककरहटी अवध लाल पाल पहलाद पाल दयाराम पाल रामप्रसाद  सुग्रीव  पाल  नत्थू पाल  कोमल पाल सुरेश पाल राम चरण पाल देवेंद्र पाल विनोद पाल गणेशी लाल पाल कल्लू महेवा कल्लू पाल जिला सतना राम सजीवन पाल मिट्ठू पाल पवन पाल  राहुल पाल संतोष पाल नीरज पाल अंकित पाल जमुना प्रसाद पप्पू पाल प्रांशु पाल हरिनारायण पाल हरिशंकर पाल मिजाजी पाल द्वारका पाल तुलसीदास रोहिणी पाल छोटे पाल उमेश पाल हक्के पाल  जयकुमार पाल दाता राम पाल नितिन पाल राकेश पाल हिसाबी पाल रवि पाल शंकर पाल राकेश बड़वारा एवं समस्त पाल समाज के लोगों द्वारा खुशी व्यक्ति की गई

संवाद दाता _लखन साहू

Post a Comment

0 Comments