Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंदसौर पुलिस गोलीकांड में शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि

 संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 6 जून को जो किसान शहीद हुए थे उनको आज जैसीनगर तहसील के ग्राम रामपुरा मैं श्रद्धांजलि अर्पित की गई प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के संदीप ठाकुर एवं किसान संघर्ष समिति के अभिनव श्रीवास जी ने भाजपा सरकार के द्वारा

मंदसौर पुलिस गोलीकांड में शहीद किसानों को  दी श्रद्धांजलि

सागर जैसीनगर तहसील के ग्राम रामपुरा मैं 6 जून 2023 .. को मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में शिवराज सरकार के द्वारा पुलिस गोली चालन में शहीद किसानों के शहादत दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा सागर के किसानों ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहादत दिवस मनाने का काम किया मंदसौर में किसानों ने देश के अंदर एमएसपी को लेकर पहला आंदोलन शुरू किया था | किसानों को अनाज फल सब्जी दूध का रेट नहीं मिल रहा था किसान सड़कों पर दूध बहा रहे थे| सब्जियां सड़कों पर फेंकी जा रही थी तभी 6 जून 2017 को मंदसौर की पिपलिया मंडी में शिवराज की क्रूर पुलिस ने आंदोलनरत किसानों के ऊपर फायरिंग कर दिया जिसमें 5 किसान मौके पर शहीद हो गए| और एक किसान को पुलिस ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला था उक्त घटना शिवराज की हुकूमत का एक काला अध्याय है| जिसको लेकर मध्य प्रदेश सहित पूरे देश के किसान शहादत दिवस मनाकर अपने जांबाज किसान साथियों को याद करते हैं मोर्चे के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी| एमएसपी सहित उनके अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा साथ ही दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद 715 किसानों की शहादत को भी नमन किया गया | श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख जन आवाज मंच के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर अहिरवार, भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन जैसीनगर तहसील अध्यक्ष सूर्यप्रताप, अजीत सिंह सत्ताढाना ,महेंद्र ,,संजय, पुष्पेंद्र ,राजीव, रानू ,राजवीर, विकास, रुद्र, रामबाबू सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे|

संवाददाता हेमंत लडिया 

Post a Comment

0 Comments