डी एल डब्ल्यू मजदूर संघ द्वारा न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए चल रहा है जागरूकता पखवाड़ा
वाराणसी:भारतीय मज़दूर संघ एवम भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वाहन पर डी एल डब्ल्यू मजदूर संघ द्वारा न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए चल रहे जागरूकता पखवाड़ा दिनांक 19/06/23 से 24/06/23के अंतर्गत दिनांक 19/06/23 से 21/06/23 तक कर्मचारियों से संवाद एवम छोटी छोटी गोष्ठियों के माध्यम से न्यू पेंशन स्कीम की खामियों के बारे में जानकारी दी गई एवम उन्हें जागरूक किया गया I दिनांक 22/06/23 को कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया एवम दिनांक 23/06/23 को पम्पलेट बांटकर न्यू पेंशन स्कीम वापस का विरोध किया गया I दिनांक 24/06/23 को बाईक रैली के माध्यम से व्यापक स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया गया ब रे का कर्मचारियों में न्यू पेंशन स्कीम को लेकर व्यापक जनाक्रोश है I सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ब रे का परिसर में बाइक रैली निकाली गई, बाइक रैली का नेतृत्व डी एल डब्ल्यू मजदूर संघ के महामंत्री कृष्ण मोहन तिवारी ने किया. I
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments