बड़ी लापरवाही बड़नगर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का काम लंबे अरसे से रुका हुआ
बड़नगर रोड पर लंबे समय से रेलवे ओवर ब्रिज का काम चल रहा था करीब आधा से ज्यादा ब्रिज बन भी चुका है और करीब 30%निर्माण कार्य एक लंबे अरसे से अधूरा पड़ा हुआ है l
इसको लेकर संबंधित जिम्मेदार ठीक से कुछ कहने की स्थिति में नहीं है,,,आखिर क्या कारण रहें कि ब्रिज बनते -बनते रुक गया l
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments