विश्व साइकिल दिवस पर ऊँचेड़ में हुई साइकिल रैली ।
मनासा- नेहरू युवा केन्द्र (युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) नीमच जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले में ' मिशन लाइफ़ ' अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत ग्राम पंचायत ऊँचेड़ में बालाजी यूथ क्लब द्वारा विश्व साइकिल दिवस पर युवा व बच्चो के साथ मिल कर साइकिल रैली का आयोजन किया । साइकिल रैली को ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजमल नागदा द्वारा भगवा पताका दिखा कर रैली को रवाना किया व NYV लोकेश पाटीदार द्वारा युवा मंडल के सदस्यों को सप्ताह में एक दिन साइकिल का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया व साइकिल चलाइये, स्वस्थ रहिए, पर्यावरण संतुलित रखिये, ऐसे विचारों को साझा किया । इस दौरान युवा मण्डल सदस्य दीपक सुथार, शिवम पाटीदार ,कृष नागदा, आशीष नागदा, अक्षय सुथार,यश नागदा आदि युवा स्वंयसेवक उपस्थित थे ।।
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments