भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या से जूझ रहा है बड़वारा इलाका ,कई गांव में पानी के लिए मचा हाहाकार
कटनी- इन दिनों कटनी जिले में तापमान 41डिग्री से ऊपर निरंतर पहुंच रहा है ऐसी स्थिति मे ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या विकराल रूप लेते चली जा रही है जिस की सुध लेने वाला भी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है दरअसल बड़वारा तहसील क्षेत्र के ठुठिया सलैया,रोहनिया,भादावर, बड़ागांव समेत अन्य ग्रामों में पानी की भारी किल्लत इस बेतहाशा गर्मी में ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि जलस्तर कम होने की वजह से गांव में लगे हैंडपंप, कुएं सूखे पड़े हुए है। ऐसे में कोसों दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है नल जल योजना के तहत जो घर घर कनेक्शन लगाये गए हैं उस से भी राहत नही मिल पा रही, इन नलो को चंद मिनटों के लिए चालू किया जाता है जिससे दो से चार डिब्बे पानी के भर पाते जो पर्याप्त नहीं है।
हैरानी की बात यह है कि इस भीषण समस्या की सुध लेने ग्रामीणों के बीच ना तो कोई जनप्रतिनिधि पहुंचा है ना ही संबंधित पी एच ई विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी।
संवाददाता: मोहम्मद एजाज
0 Comments