Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीएम कन्यादान में वर वधु हुए अपमानित, पीड़ितों ने प्रशासन पर लगाये आरोप

सीएम कन्यादान में वर वधु हुए अपमानित, पीड़ितों ने प्रशासन पर लगाये आरोप


 कटनी:इन दिनों पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वर वधुओं के विवाह तो कराए जा रहे है लेकिन क्या हैं इस योजना की पूरी जमीनी हकीकत आज हम आपको एमपी लाइव टीवी के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं कि किस प्रकार से कटनी जिले में एक वर वधु के साथ अपमान कर उनके कपड़े उतरवा लिए गए आइए देखते है ये खास रिपोर्ट

जहाँ एक तरफ प्रदेश के मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब भांजे भांजियों का कन्यादान योजना के तहत विवाह करने का जुम्मा उठा रखा है वही दूसरी तरफ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कन्यादान योजना और मामा के भांजे भांजियों का मजाक बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। कही नकली सामग्री का वितरण किया रहा है तो कही शादी के कपड़े वर वधु से उतरवा लिए जा रहे है। एक ऐसा ही मामला कटनी जिले से सामने आया है जहाँ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह कार्यक्रम में एक अनुसूचित जाति वर वधु को अचानक अपात्र कर दूल्हा दुल्हन को दिए गए कपड़े उतरवा लिए गए।

दरअसल बड़वारा जनपद पंचायत के द्वारा बड़वारा एक्सीलेंस मैदान में कन्यादान योजना के तहत विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें करीब 96 वर वधुओं का विवाह संपन्न कराया गया, विवाह कार्यक्रम में कई गड़बड़ियां सामने आई है कार्यक्रम स्थल पर वर वधु के रिश्तेदारों के लिए ना तो बैठने के इंतजाम किए गए थे ना ही खाने पीने की उत्तम व्यवस्था वर वधु के परिजन दूषित पानी पीने के लिए एवं चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे बैठने के लिए मजबूर नजर आए। इतना ही नहीं वर वधु को कपड़े भी घटिया किस्म के वितरण किए गए फटे हुए कुर्ते और साड़ी पहनकर जोड़ों ने विवाह संपन्न कराया है

 इसी बीच मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया जिसमें एक अनुसूचित जाति के वर वधू को पहले योजना के लिए पात्र कर दिया गया के बाद अचानक आपत्ति होने पर दिए गए कपड़े भी करवा दिए गए। वर वधु दोनों पक्षों ने जब इस मामले को लेकर हंगामा खड़ा किया तब जाकर संबंधित अधिकारियों ने एक बार फिर पात्रता देते हुए दोनों का विवाह संपन्न कराया। कन्या के पिता कमला चौधरी के मुताबिक कन्यादान योजना में शामिल होने के लिए पहले मेरी पुत्री सुधा बाई चौधरी को पात्र कर दिया गया उसके बाद रस्म होने के चंद घंटे पहले आपात्र कर दूल्हा दुल्हन को दिए गए कपड़े वापस ले लिए गए जिससे हमारे सम्मान को खासी ठेस पहुंची है।

हालांकि काफ़ी जद्दोजहद के बाद दोनों का विवाह संपन्न करा दिया गया लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि किसकी लापरवाही के कारण मामा के भांजे भांजियों को इतनी शर्मिंदगी उठानी पड़ी क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भांजे भांजियों के हुए अपमान को बर्दाश्त कर पाएंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा

संवाददाता एजाज खान

 

Post a Comment

0 Comments