सड़कों पर पशुओं को बांधकर किया जा रहा अतिक्रमण,नगर निगम नहीं करती उचित कार्यवाही
मुरैना- जब से मुरैना नगर निगम बना है तब से लेकर अभी तक शहर के लोगों को मूलभूत सुविधायें नहीं मिल पा रही हैं. लोगों की शिकायत है.कि नगर निगम में शिकायत करने पर कई दिनों तक सुनवाई नहीं करते हैं. सड़कों पर पशु मालिकों का अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण आम लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.पशुओ के बाद भी के कारण सड़कों पर गंदगी फैलती है और जगह जगह मल मूत्र फैला रहता है और और वे लोग पशुओं को सड़क पर ही नहलाते लाते हैं जिससे पानी भर जाता है और कभी-कभी तो सीवर लाइन भी चौक हो जाती है, जिसकी वजह से लोग घरों में बदबू आती है.जब लोग पशु मालिकों से कहते हैं, कि इनको घर के अंदर ही बांधकर रखा करें. लेकिन वे लोग लड़ाई और गाली गलौज करना प्रारंभ कर देते हैं और वे लोग तानाशाही की तरीके से सड़क पर कब्जा कर लेते हैं और अपनी मनमर्जी के हिसाब से काम करते हैं जब जब इन लोगों की शिकायत की जाती है.तो अधिकारी लोग केवल खानापूर्ति करके चले जाते हैं और कहते हैं, कि उनका फोन नंबर दे दो हम उनसे बात कर लेंगे. लेकिन वे लोग कार्रवाई के नाम पर केवल दिखावा करते हैं एक शिकायत पर कम से कम 4-5 आवेदन अलग-अलग जगह पर देने होंगे तभी कुछ कार्रवाई होगी, अन्यथा नहीं.
संवाददाता- किशोर कुशवाहा
0 Comments