Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पटवारी परीक्षा में टॉप10 की सूची जारी, दस में से एक ही सेंटर के सात छात्र शामिल, मंडल ने कहा- कोई गड़बड़ी नहीं

पटवारी परीक्षा में टॉप10 की सूची जारी, दस में से एक ही सेंटर के सात छात्र शामिल, मंडल ने कहा- कोई गड़बड़ी नहीं



 मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व गौरव त्रिपाठी ने एग्जाम कंट्रोलर कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश को 11 जुलाई को की शिकायत में। उन्होंने लिखा कि हाल ही में जारी किया गया मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा का रिजल्ट ।जिसमें रिजल्ट में गड़बड़ी की आसंका प्रतीत हो रही है। उन्होंने शिकायत कई बिंदुओं के आधार पर की है।


1)हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा के टॉप 10 स्टूडेंट्स की सूची जारी की गई है। जिसमें से टॉप 10 में से 7 अभ्यर्थी ग्वालियर के NRI कॉलेज से है।

2)टॉप 10 के अलावा अन्य अच्छे अंक लाने वाले स्टूडेंट भी NRI कॉलेज से ही है।

3)अत्यधिक अंक लाने वाले सभी स्टूडेंट्स के सिग्नेचर हिंदी में है इतने सारे टॉपर स्टूडेंट्स का हिंदी में सिग्नेचर शंका उत्पन्न करता है।

4)नियमानुसार भर्ती परीक्षा में फॉर्म भरते समय 3 माह के अंदर खींचा हुआ फोटो स्टूडेंट की प्रोफाइल में लगाना अनिवार्य है किन्तु एक अभ्यर्थी जो कि अत्यधिक अंक लेकर आया है। उसने अपना 3 वर्ष पुराना फोटो लगाया है उसके फॉर्म को आपने निरस्त क्यों नहीं किया या उसे कोई नोटिफिकेशन क्यों नहीं भेजा। यह आपकी गड़बड़ी को उजागर करता है।

5)मेरिट सूची देखने पर प्रतीत होता है कि अत्यधिक अंक लाने वाले अन्य अभ्यर्थी में से कई अभ्यर्थी फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट बनवा कर चयनित हुए हैं। उनकी दिव्यांग सर्टिफिकेट की जांच करवाई जाए।

6)नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में अत्यधिक अंकों की घटा- बढ़ी करना भी गड़बड़ी का उदाहरण है।

 कोई गड़बड़ी नहीं मिली हुई - मंडल 

मंडल का कहना हैं जो शिकायत हमें मिली है, हमने शिकायतों के आधार पर पूरा डेटा की जांच कि है। जिसमें हमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। इसलिए मामले में आगे कोई अन्य जांच होना संभव नहीं है। यह सिर्फ एक अफवाह मात्र है।

डॉ. हेमलता, एग्जाम कंट्रोलर

 संवाददात डॉली सोनी

Post a Comment

0 Comments