Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पेंच राष्ट्रीय उद्यान से 12 चीतल गायब

पेंच राष्ट्रीय उद्यान से 12 चीतल गायब 


सिवनी जिले के पेंच राष्ट्रीय उद्यान से कूनो नेशनल पार्क में 26 चीतल ट्रक के द्वारा 7 जुलाई को ले जाए जा रहे थे इसमें कूनो पार्क में मात्र 14 चीतल पहुंच पाए 12 चीतल गायब हो गए थे इसके बाद अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की जांच की गई

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में  मात्र 14 चीतल पहुंचने से  मामला सामने आया 26 चीतल से भरा ट्रक क्रमांक एमपी02ए वी  5758 जब कूनो पहुंचा तो इसमें मात्र 14 चीतल ही थे बाकी 12 चैनल गायब थे इस मामले में एक वन कर्मी को 13 जुलाई को निलंबित कर दिया गया l 

जब इस मामले में उस 1 कर्मी से पूछा गया तो उसने बताया कि 12 चीतल के बारे में शायद देर तक का दरवाजा खुला रह जाने के कारण वे जंगल में भाग गए होंगे फिलहाल  पेंच नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व के उपसंचालक  वन कर्मी सुखराम ऊईके को निलंबित कर दिया गया है इस पूरे मामले की जांच की जा रही हैI

संवाददाता:नितिन सोनी

Post a Comment

0 Comments