कमलनाथ संदेश साइकिल यात्रा गढ़पहरा मंदिर से प्रारम्भ होकर एक पखवाड़े में 65 पंचायतों से होती हुई मकरोनिया चौराहे पर हुआ समापन
सागर: नरयावली विधानसभा में भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के संदेश व वचन पत्र को लेकर डॉ हेमंत लारिया ने साईकल यात्रा निकाली उन्होंने साइकिल यात्रा शुक्रवार दिनांक 21जुलाई को गढ़पहरा से शुरुआत की । यात्रा 65 पंचायतों से होते हुये नरयावली विधानसभा में लगभग 200 गांव से निकाली गई | लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनको हल करवाने का आश्वासन दिया | बाद में यात्रा को 30 जुलाई को मकरोनिया चौराहे पर समापन किया गया
डॉ हेमंत लारिया ने बताया कि मैंने नरयावली विधानसभा के लगभग 200 गाँव जाकर देखा कि जो विकास के बड़े-बड़े किये गये थे वो ज़मीन पर कहीं नहीं दिखते ना तो गाँवों में उचित आवागमन की व्यवस्था है और नाहीं पीने के पानी की नलजल योजना भी गाँवों में अधूरी पड़ी हुई है रोड जहाँ बनी है वहाँ पर नालिया नहीं बनाई गईं है पानी की टंकी नहीं है कई गाँव में, विधुत की उचित व्यवस्था नहीं है | वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने विकास नहीं भ्रष्टाचार किया है |
उन्होंने कमल नाथजी की पांच जन हितैषी योजनाओं के विषय में भी विद्यानसभा में प्रचार प्रसार किया | रैली समापन मकरोनिया चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के रमाकांत यादव केसाथ सभी वरिष्ठ उच्च अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
संवाददाता हेमंत लड़िया
0 Comments