बांदकपुर धाम में श्री जागेश्वरनाथ जी को श्रावण मास में सवा लाख वेलपत्र अर्पित कर शिवभक्त कर रहे मंदिर द्वार से अतिक्रमण हटाकर भव्य कॉरिडोर निर्माण की प्रार्थना
दमोह/ बांदकपुर दमोह जिले से 16 किलोमीटर की दूरी पर प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर धाम है ।जहां प्रतिदिन हजारों भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शनों हेतु बांदकपुर पहुँचते है मेले आदि पर्वो पर यह संख्या लाखों में होती है इस प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र के विकास एवं सौन्दर्यकरण को लेकर लगातार अनेक भक्तों द्वारा मांग हो रही है ।प्रमुख रूप से बांदकपुर मंदिर मुख्य द्वार से अतिक्रमण हटाने की मांग हो रही है क्योंकि इतना प्रसिद्ध मंदिर अतिक्रमण के कारण ढका हुआ है साथ ही आसपास पर्याप्त जगह नहीं है लगातार बढ़ती श्रृद्धालुओ की भीड़ जिससे हादसे का डर भी बना रहता है एवं भक्तो की सुविधाओ के लिए अब भव्य कॉरिडोर बनने को लेकर मांग की जा रही है।लेकिन राजनेताओं साशन प्रसासन द्वारा हिंदू तीर्थ बांदकपुर धाम की ओर ध्यान नही दिया जा रहा ।जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर मंदिर मुख्य द्वार को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं भव्य करिडोर बनने लो लेकर जिले के अनेक सामाजिक धर्मिक संगठन शिवभक्त संघर्षरत है अनेक बार बांदकपुर धाम अतिक्रमण के विषय पर ज्ञापन प्रदर्शन आंदोलन हो चुके है प्रयास निरंतर जारी है अब इसी क्रम में बांदकपुर धाम के शिवभक्तों द्वारा पवित्र श्रवण माह में भगवान शिव को मानने और शासन प्रसासन जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि प्रदान करने भगवान भोलेनाथ को सवा लाख बेल्पत्र अर्पित करने का संकल्प लेकर प्रतिदिन मंदिर में बेलपत्र अर्पित किए जा रहे हैं। जिसमें भक्त स्वयं जंगल में जाकर अनेक अनेक स्थानों से दोपहर में अधिक से अधिक बेलपत्र तोड़कर लाते हैं और बेलपत्र को व्यवस्थित करके फिर संध्या के समय श्री जागेश्वर नाथ महादेव जी को अर्पित करते हैं। श्रावण मास में प्रतिदिन यही क्रम चल रहा है शिवभक्त शंकर गौतम ने बताया की बांदकपुर धाम का विकास सौन्दर्यकरण हो भगवान भोलेनाथ की नगरी में काशी के बाबा विश्वनाथ, उज्जैन के बाबा महाकाल ,अयोध्या धाम की तरह बांदकपुर धाम में भी दिव्य भव्य करिडोर बने इस हेतु बांदकपुर धाम सहित देश प्रदेश जिले के अनेक सिद्ध स्थानों ,साधु संतो से भेट धार्मिक अनुष्ठान जारी है।अनेक अनेक भक्त अपनी अपनी ओर से बांदकपुर धाम के विकास के लिए प्रयासरत हैं।
0 Comments