ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का महत्त्व बताकर ग्रामीणों को जागरूकत किया गया।
बड़वानी जिला के सबसे दूरस्थ ग्राम भादल में विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा से संबंधित विषयों में चर्चा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता मा.प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आंनद कुमार तिवारी सर ने शिक्षा से बच्चों को जोड़ने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया तथा शिक्षा में आने वाली चुनौतियों के बारे में ग्राम वासियो से चर्चा की। इस अवसर में एजुकेट गर्ल्स द्वारा घर घर संपर्क के दौरान चिन्हित 55 बालिकाओं के अपूर्ण दस्तावेज़ की सूची भी साझा की गई । इस पर सर ने स्थानीय सरपंच , सचिव को सभी बालिकाओं के दस्तावेज पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी बच्चों को स्कूल बैग विधिक सहायता केंद्र के द्वारा बांटे गए।इस अवसर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मेरी मारग्रेट फ्रांसिस डेविड,एडीजे/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी मानवेन्द्र पवार ,प्रथम एडीजे K.P मरकाम, द्वितीय एडीजे सारिका गिरी शर्मा, तृतीय एडीजे संध्या मनोज वास्तव , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीता कन्नौजे, न्यायधीश विनय कुमार जैन दिलीप मुजाल्दा अजुर्न परमार एवं एजुकेट गर्ल्स की टीम के सदस्य उपस्थित थे।
संवाददाता= अब्बास भुगवाडे
0 Comments