चाइल्ड लाइन की टीम ने मदद कर बालिका को परिजनों को सौंपा
छोटी सी बात से नाराज़ होकर घर से निकल गई थी नाबालिग
हरदा एक 17 वर्षीय बालिका अपने बड़े भाई से सिर्फ इस बात से नाराज़ हो गई कि उसके बड़े भाई ने उसे बड़ा केक नहीं दिलाया। छोटा केक दिलाने से नाराज बालिका ने ग़ुस्से में अपना घर छोड़ दिया और इटारसी से ट्रेन पकड़कर मुंबई की ओर निकल पड़ी। इसी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक जागरूक नागरिक की मदद से वह हरदा रेलवे स्टेशन पर उतरी, जहां उसे आरपीएफ द्वारा चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया गया। चाइल्डलाइन द्वारा शनिवार को बच्ची को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया जहां पर बालिका की काउंसलिंग बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र साकल्ले द्वारा की गई एवं उसके बड़े भाई से संपर्क कर उसे बुलवाया गया। जहां दोनों भाई बहन को प्यार - दुलार से सुरक्षित रहने की समझाइस दी गई ।इस पूरे मामले में टीम चाइल्ड लाइन की दिव्या,आशीष व शुभम का कार्य महत्वपूर्ण रहा ।
संवाददाता -डॉली सोनी
0 Comments