Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गांव में मजदूरी करने पर नही होता समय से भुगतान समय से भुगतान न होने से मजबूरी होकर रोजगार के लिए पलायन करते मजदूर मनमाने तरीके से करवाते है मशीनों के कार्य मजदूरों का हो रहा शोषण ग्रामीणों ने की जांच की मांग

  गांव में मजदूरी करने पर नही होता समय से भुगतान समय से भुगतान न होने से मजबूरी होकर रोजगार के लिए पलायन करते मजदूर मनमाने तरीके से करवाते है मशीनों के कार्य मजदूरों का हो रहा शोषण ग्रामीणों ने की जांच की मांग



पन्ना :मामला पवई विधानसभा के जनपद पंचायत शाहनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बघवार कला का है जहां पिछले दिनों से सुर्खियों में बनी ग्राम पंचायत बघवार कला एक ओर चौकाने बाला मामला आया सामने  पूर्व मैं 21 जुलाई को निर्वाचित सभी पंचों ने सचिव को ज्ञापन दिया था जिसमे समस्त कार्या का लेखा जोखा मागा था प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक पंचों को नही दी गई कोई जानकारी पंचों के ज्ञापन के कुछ दिन बाद ही ग्राम पंचायत बघवार कला के ग्राम बघवार खुर्द के ग्राम वासियों ने बघवार खुर्द में बन रहे निर्मल नीर में अनियमितताओं एवं निर्मल नीर में काम किए हुए मजदूरों की मजदूरी ना मिलने का लगाया आरोप ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव का कई साल पुराना कुंआ है जिससे सभी ग्राम वासियों का निस्तार काम चलता था ओर ग्रामीणों का कहना है कुंये की चौड़ाई बढ़ाकर जेसीबी द्वारा खुदाई करवाई एवं बिना किसी नीचे की मजबूती के बन्धाई का कार्य शुरू कर दिया गया जो अभी तक अपूर्ण है और मुख्य रास्ते के बगल मै ही है जहा से किसानों मजदूरों को अपनी फसल की रखवारी करते समय रात दिन किसी भी समय आना जाना रहता जिससे आए दिन मवेशियों और आदमियों के गिरने का खतना भी बना हुआ है ग्रामीणों का अनुरोध है मौके स्थल पर आकर जिम्मेदार अधिकारी जांच करे ग्राम वासियों के समक्ष एवं कार्य में लापरवाही एवं अनियमितताएं पाए जाने पर कार्यवाही की जाए और कोई भी अप्रिय घटना होने से बचाया जा सके

संवाद दाता लखन साहू

Post a Comment

0 Comments