पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला और अन्य मांगों को लेकर जिला शहर कांग्रेस का धरना सोमवार को
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने लोगों से की धरने में शामिल होने की अपील
दमोह - पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले, छात्रावास में छात्राओं के साथ घटित हुई आपराधिक घटना, प्रदेश में बढ़ रहे आदिवासी एवं अनुसूचित जाति वर्ग पर अत्याचारों के विरोध में जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज दिनांक 17 जुलाई को दोपहर 1:00 अंबेडकर चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा ने जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस समस्त मोर्चा संगठनों वरिष्ठ कांग्रेस जन मंडल सेक्टर के अध्यक्ष एवं जागरूक नागरिकों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर पटवारी चयन परीक्षा को निरस्त करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में एकत्रित होकर अपना सहयोग प्रदान करें।
संवाददाता : कृपाल कुर्मी
0 Comments