Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राष्ट्र के गौरव से सम्मानित होने जा रही है दमोह निवाशी डॉ जरीना कुरैसी

  राष्ट्र के गौरव से सम्मानित होने जा रही है दमोह निवाशी डॉ जरीना कुरैसी 



हिंडोरिया की मूलनिवासी जिन्होंने दमोह के बहराम टाकीज के बाजू में स्थित कन्या स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की और उच्चतर अध्ययन उपरांत जवाहर नवोदय विद्यालय नवगांव नागपुर में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है।दमोह जिले के अधिकांश डॉक्टर प्रोफेसर को इन्होंने नवोदय विद्यालय हट्टा में पढ़ाया है जिनसे पढ़कर आज ये बच्चे बड़े बड़े उच्च पदों पर पहुंचकर देश की सेवा मे

26 से 29 दिसंबर के बीच सार्क सदस्यों राष्ट्रों के सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में डॉ जरीना कुरैसी प्राचार्य को आमंत्रित किया गया है जिसमे देश के 300 शिक्षविदों के व्यक्तित्व के सम्मान में नेपाल के उपराष्ट्रपति के साथ रात्रिभोज कार्यक्रम आयोजित है।

कर्मस्थली से सेवाकार्य तक इनके अनवरत परिश्रम पर चयनित हुई डॉ जरीना कुरैसी सम्मेलन में 22 राष्ट्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे शिक्षा जगत में खुशी की लहर है मानवीय प्रेम और एकता के प्रतीक सेवाओ के मूल्यांकन पर चयनित दमोह जिले की मूल निवाशी के सम्मान समारोह से हमारा जिला भी ओतप्रोत है हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई डॉ जरीना कुरैसी

साभार : सिविल सोसायटी दमोह

Post a Comment

0 Comments