Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गन कैरिज फैक्ट्री GCF में गन मेटल की चोरी करते दो ड्राइवर पकड़ाए

   गन कैरिज फैक्ट्री GCF में गन मेटल की चोरी करते दो ड्राइवर पकड़ाए


जीसीएफ GCF में शनिवार की रात ठेके पर लगी दो बोलेरो कार को पकड़ा गया। इन कारों में बोरे से भरकर रखी कीमती धातु बरामद की गई है। यह धातु गन मैटल बताई जा रही है। इस मामले में दोनों वाहनों के ड्रायवरों को सुरक्षा कर्मियों ने बैठा लिया है। मामले की जांच की जा रही है। बरामद गन मैटल को विजिटर्स रूम में रखवाकर कमरे को सील कर दिया गया है।जीसीएफ में गन मेटल की चोरी करते दो ड्राइवर पकड़ाए ड्राइवरो ने जीप के भीतर सामान रखा था जब जीप की जाँच  की तो गन मेटल का खुलासा हुआ। 

यह है पूरा मामला 

जबलपुर  गन कैरिज फैक्ट्री से बड़े खुफिया तरीके से गन मेटल की चोरी का मामला सामने आया है। शनिवार  01/07/2023 की रात मेन गेट से दरबानों ने निजी ठेकेदार की दो कारों को रोका और बारीकी से छानबीन की तो कार के बोनट में रखा गन मेटल बरामद हुआ। 

सुरक्षा विभाग ने दोनों वाहनों के ड्राइवर को अपनी कस्टडी में लिया है। जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 20 टीए 1907 और एमपी 20 टी 9987 के ड्राइवर माइकल जॉन और अमीश गेट नंबर 1 से बाहर जा रहे थे तभी दरबान  ने गाड़ियों की जाँच पड़ताल की। बोनट खोलकर देखा गया तो इंजन के ऊपर बोरी में मेटल रखा मिला।

संवाददाता : नितिन सोनी

Post a Comment

0 Comments