महाकाल सवारी के दौरान छत से थूकने वाले बालिग आरोपी अदनान मंसूरी के घर बुलडोजर चला l
उज्जैन- सोमवार के दूसरे सोमवार पर भगवान महाकाल की सवारी के दौरान टंकी चौक मार्ग स्थित बिल्डिंग से तीन लड़कों ने थूका और कुल्ला कर पानी फेंका था , घटना में VIDEO प्रमाण के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को गिरफ्तार किया था मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया , कोर्ट ने एक आरोपी अदनान निवासी टंकी चौक को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेज दिया , जबकि दो नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments