Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इछावर में दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी के घर से 10 लाख की लूट दो गिरफ्तार

 इछावर में दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी के घर  से 10 लाख की लूट दो गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर की इछावर थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन शातिर चोरों ने इछावर में दिन दहाड़े एक गल्ला व्यापारी के घर से 10 लाख रुपए के माल चोरी कर लिया था. पुलिस ने 14 दिन बाद इन चोरों को रिफ्तार कर लिया है. इन चोरों ने चोरी के सामान से गोल्ड ले लिया था. चोरी के आरोप में गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों  में से एक पर 38 मामले दर्ज हैं तो दूसरे पर 6 मामले दर्ज हैं.

सीहोर के इछावर कस्बे में शनिवार 29 जुलाई को महेश्वरी कालोनी निवासी हरि महेश्वरी के घर चोरी की वारदात हुई थी. हरि महेश्वरी दूसरे घर पर पूरे परिवार सहित भोजन करने गये थे, तभी दोपहर में नकबजनी कर चोर घर में घुस गए. चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवर और नगदी चोरी कर ले गए थे, जिसकी सूचना पर थाना इछावर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. दिन दहाडे प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी के घर लाखों की चोरी को लेकर सम्पूर्ण कस्बे में हलचल मच गई. 

मामले की पड़ताल के लिए पुलिस पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा एक टीम का गठन किया था. इस टीम ने चोरी करने आने वाले रास्ते व चोरी करके जाने वाले रास्तो पर दो अलग अलग टीमों को लगाया गया. दोनों टीमों की पड़ताल में सामने आया कि चोरी का कनेक्शन सीहोर ओर भोपाल है. बारीकी से जांच करने पर पता चला कि सीहोर निवासी राजकुमार उर्फ राज ठाकुर निवासी मुरली रोड सीहोर और विकास राजपूत निवासी चाणक्यपुरी सीहोर के बारे में पता चला.

14 दिन मामले की खुलास करते हुए पुलिस टीम ने राज ठाकुर को सीहोर से गिरफ्तार किया. जिससे चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर विकास राजपूत के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार कर ली. इस सूचना के बाद पुलिस ने विकास राजपूत के घर पर दबिश दी, जो हाल में अयोध्या नगर भोपाल में किराये के मकान में रह रहा था. लेकिन पुलिस ने पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गया. 

तकनीकी मदद से जानकारी प्राप्त हुई कि विकास राजपूत उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर तहसील के पास कहीं छुपा है. इस सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम वहां के लिए रवाना हो गई.जिसके बाद पुलिस टीम ने यूपी के जलेसर तहसील से आरोपी विकास राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों से योजनाबद्ध तरीके से पूछताछ की.

आरोपियों ने चोरी किये गए सोने में से 48 ग्राम सोना सीहोर में गिरवी रख कर लोन ले लिया है, जबकि 80 ग्राम सोना आरोपी राज ठाकुर और विकास राजपूत ने अपने घर में छुपाकर रखा था. दोनों की निशानदेही पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है.  आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर इस मामले के संबंध में आगे की पूछाताछ की जा रही है

Post a Comment

0 Comments