13 से 15 अगस्त तक संचालित होगा हर घर तिरंगा अभियान
बैतूल आगामी 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और ग्रामीणों को तिरंगे के साथ www.harghartiranga.com पर सेल्फी अपलोड करने के लिये प्रेरित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अपने-अपने कार्यालय से इस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर प्रेषित करें। एनआरएलएम के जिला प्रबंधक सतीश पवार ने बताया कि जिले की ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में निर्धारित दरों पर तिरंगा उपलब्ध है।
डाक घर में राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध
भारतीय डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के अंतर्गत इस वर्ष भी राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। राष्ट्रीय ध्वज का विक्रय मूल्य गत वर्ष की भांति 25 रूपये प्रति ध्वज निर्धारित किया गया है। इच्छुक व्यक्ति नजदीकी डाक घर से राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर सकते हैं।
संवाददाता:डॉली सोनी
0 Comments