15 अगस्त से पहले उदयपुर पुलिस हुई सक्रिय 262 अपराधियों को किया गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में एक हफ्ते पहले से देश का हर नागरिक जुट जाता है. बाजार में तिरंगे आते हैं तो कोई कपड़ों की खरीददारी करता है.वहीं प्रशासन भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के आयोजन में जुट जाता है. सुरक्षा की बात आती है तो पुलिस भी पूरी चौकन्नी हो जाती है.ऐसा ही उदयपुर में हुआ है.यहां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वतंत्रता दिवस से पहले 250 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार किया है.उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम गांधी ग्राउंड में होगा. वहां व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 

540 पुलिसकर्मियों ने 424 जगह दी दबिश

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर और अन्य अपराधों में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत जिले में 540 पुलिसकर्मियों ने 424 स्थानों पर दबिश देकर विभिन्न मामलो में शामिल स262 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

इन मामलों में हुई गिरफ्तारी

पिछले पांच सालों में आर्म्‍स एक्ट केवल आग्नेयास्त्र, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में शामिल अपराधियों में से नवीन प्रकरण पर 1 आरोपी गिरफ्तार. पिछले पांच सालों में आर्म्‍स एक्ट केवल आग्नेयास्त्र,आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं में शामिल अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आर्म्‍स एक्ट केवल आग्नेयास्त्र,अन्य स्थानीय और विशेष अधिनियम में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.इसके अलावा 118 असामाजिक तत्व जिन्हें निरोधात्मक कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. इनके अलावा वारंटी, वांछित और अन्य को गिरफ्तार किया गया है.  

तिरंगा यात्रा का आयोजन आज

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विप्र फाउंडेशन की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को सद्भावना तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसकी अगुवाई संतजन और सेवानिवृत सैन्य अधिकारी करेंगे. यह यात्रा सेक्टर 4 क्षेत्र से निकलकर विद्या निकेतन पहुंचेगी और वहीं सभा में परिवर्तित होगी.