स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे 1700 खास मेहमान
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि समारोह का हिस्सा बनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित करने की पहल सरकार ने अपनी जनभागीदारी दृष्टि के अनुरूप की है. विशेष अतिथियों को नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय को देखने का अवसर मिलेगा.
प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के 50 से ज्यादा लाभार्थी भी लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. उनके साथ उनके परिवार को भी आमंत्रित किया गया है. कृषि मंत्रालय की तरफ से इन लोगों को आमंत्रण भेजा गया है. इनमें दो लाभार्थी महाराष्ट्र से हैं. आमंत्रण को लेकर लोगों में काफी खुशी है. पीएम किसान स्कीम के तहत केंद्र सरकार गरीब किसानों को आर्थिक मदद मुहैया कराती है और अपनी भूमि पर खेती करने वालों को एक साल में 6 हजार रुपये प्रदान करती है. 2000-2000 रुपये की तीन किस्त में किसानों को यह रकम दी जाती है. किसानों के आधार नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट में सीधे यह राशि पहुंचती है.
हरियाणा की तीन नर्स को भेजा गया आमंत्रण
स्वतंत्रता दिवस के खास मेहमानों में इस बार तीन नर्स भी शामिल हैं. इनमें से तीन हरियाणा से हैं. खास मेहमानों की लिस्ट में शामिल इन नर्सों ने कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट काम किया.
0 Comments