Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विधायक कप 2023 : दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

 विधायक कप 2023 : दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता  का आयोजन




खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विधायक कप 2023 के अंतर्गत दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें बालिका वर्ग की तीन टीमें एवं बालक वर्ग में 17 टीमें सम्मिलित हुई। न्यू आजाद रैसलपुर, आस्तिक व्यायाम शाला रोहना, सुभाष क्लब निटाया, विजय शंकर अकैडमी, ए बी, एनएससी क्लब पांजराकला, नर्मदा क्लब नर्मदापुरम, एसपीएम केंद्रीय विद्यालय, जेबीसी बड़ोदिया कल, ग्राम हासलपुर की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम नर्मदापुरम, द्वितीय केंद्रीय विद्यालय, तृतीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुमेराती रही। बालक वर्ग में प्रथम स्थान नर्मदा क्लब नर्मदापुरम, द्वितीय स्थान रैसलपुर, तृतीय स्थान नर्मदा क्लब बी नर्मदापुरम की टीमें विजेता रही।विधायक कप के लिए खिलाड़ी को नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य था।

प्रतियोगिता में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा नर्मदा महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में कबड्डी मैचों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पियुष शर्मा, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदापुरम  भूपेंद्र चौकसे, जगदीश मालवी इटारसी, भगवती प्रसाद चौरे,  राहुल सिंह सोलंकी, रोहित गौर, संजय यदुवंशी, सागर शिवहरे, ऋषि तिवारी, सरदार सिंह राजपूत,  आलोक राजपूत, ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलानिया, आरती शर्मा, चंदा मिश्रा, पूनम रैकवार, निर्णायक संतोष राजपूत, विजय चौरे बबला चौधरी,अजय सिंह, निलेश यादव राजपूत, शुभम राजपूत उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के अंत में मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

संवाददाता: डॉली सोनी 


Post a Comment

0 Comments