वनकर्मियों ने 5 सुत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
समाचार : मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
वनकर्मियों का कहना है कि पूर्व में दिए गए आश्वासन के मद्देनजर हमारी न्यायोचित मांगों का निराकरण कर अविलंब आदेश जारी किए जाएं। मैदानी वन अमले के हितों से जुड़ी पांच सुत्रीय मांग कई वर्षों से लंबित है। प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से वनकर्मियों ने वेतनमान ग्रेड-पे सहित 5 सूत्रीय मांगो का अविलंब निराकरण करने की मांग पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। वन कर्मियों ने शिवराज सरकार को वादा याद दिलाते हुए उसे निभाने की याद दिलाई।
प्रदेश के वनकर्मी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
वनकर्मियों कि मुख्य मांगें
ज्ञापन में 5 सुत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया है जिसमें समस्त मेदानी वन अमले को संशोधित वेतनमान / ग्रेड-पे देने की मांग सबसे ऊपर है।
मध्यप्रदेश वन एवं वनप्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ की मांग है कि, वनरक्षक को 5200-20200 (2400), वनपाल 5200-20200 (2800), उपवन क्षेत्रपाल 9300-34800 (3600), एवं वन क्षेत्रपाल को 9300-34800 (4200), ग्रेड-पे दिया जाएं।
समयमान वेतनमान का लाभ देने संबंधी आदेश में संशोधन करते हुए दिनांक 01 अप्रैल 2006 के बाद नियुक्ति वनरक्षकों की नियुक्ति दिनांक से ही समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाएं।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments