फुटपाथ पर छाता सुधारने वाली मजदूर महिला को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी 50 हज़ार की सहायता राशि
समाचार_मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा दौरे पर थे यहां सीएम शिवराज सिंह का अनोखा अंदाज देखने को मिला माधवगंज पर फुटपाथ पर छाता सुधारने का काम करने वाली महिला दुर्गाबाई अहिरवार से वहा से गुजरते वक्त सीएम शिवराज सिंह ने की बात और उनका हालचाल जाना
इस दौरान जब महिला ने अपनी दुख बीती सीएम शिवराज को सुनाई तो उन्होंने दुर्गाबाई को स्वेच्छानुदान से रोजगार के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए विदिशा कलेक्टर को दिए
सीएम शिवराज ने महिला से लाडली बहना योजना का पैसा मिल रहा है कि नहीं ये भी पूछा
ओर दुर्गा बाई से बात चीत करने का सोशल मीडिया में विडियो भी वायरल हो रहा है
इस पर दुर्गाबाई का खुशी का ठिकाना नहीं रहा ओर उन्हे बहुत खुशी हुई....
संवाददाता_मुसर्रफ पठान
0 Comments