मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन के झगड़े में अब मायावती की एंट्री
सोमवार को इस मामले में मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करके सूबे की राजनीति को और गरमा दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कमीशन के झगड़े में जनहित के बाकी मुद्दे पीछे छूट गए हैं.
यहां बताते चलें कि मध्य प्रदेश की राजनीति से आमतौर पर दूर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती सोमवार को अचानक ट्विटर पर सक्रिय हुई. उन्होंने कमीशनखोरी के विवाद पर कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी दोनों को जमकर खरी खोटी सुनाई. मायावती ने मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारों को भी आड़े हाथ हो लिया. आइए जानते है कि मायावती ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है.
मायावती ने लिखा मध्य प्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व बीजेपी के बीच जारी आरोप प्रत्यारोप, मुकदमों आदि की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलन्त मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित ऐसा क्यों.
0 Comments