नई कार को ले जाने वाले कंटेनर से हो रही थी डोडाचूरा की तस्करी

कट्‌टों में लदा 880 किलो डोडाचूरा पकड़ा, मंदसौर नीमच जिले के दो व्यक्ति गिरफ्तार



 चित्तौड़गढ़ | नई कारों की आड़ में डोडाचूरा ले जाते हुए दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन 6 कारों को एक कंटेनर में लेकर जाया जा रहा था। पुलिस को शक ना हो इसीलिए दोनों आरोपी कंटेनर के अंदर डोडाचूरा छुपा कर लेकर जा रहे थे। इसमें लगभग 880 किलो डोडाचूरा भरा हुआ था। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है l

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि सीआईडी सीबी की सूचना पर सदर थाना अधिकारी भवानी सिंह के सुपरविजन में एक कार्रवाई की गई।

कंटेनर के ड्राइवर नाहरगढ़ मंदसौर एमपी निवासी जितेंद्र पुत्र हीरालाल बांछड़ा और कंटेनर क्लीनर कुकड़ेश्वर नीमच एमपी निवासी गगन उर्फ रोहन पुत्र प्रकाश बोराणा को गिरफ्तार किया गया है।

 संवाददाता सफलता मुजावदिया