स्नेह यात्रा का महाकालेश्वर मंदिर से संत समागम के मार्गदर्शन में हुआ शुभारंभ
उज्जैन मुख्यममंत्री के निर्देशानुसार स्नेशह यात्रा का आयोजन 16 से 26 अगस्त् तक 52 जिलों में किया जा रहा है। जिले में 16 अगस्तर को महाकालेश्वेर मंदिर से स्नेतह यात्रा का शुभारंभ संत समाज के सानिध्यर में हुआ।
स्नेुह यात्रा में चित्र कृष्णा प्रभु इस्कॉन मंदिर, बालयोगी उमेशनाथ महाराज, महामंडलेश्वर शैलेशानंद गिरी महाराज, महंत आनंद जीवनदास महाराज स्वामीनारायण मंदिर, महंत राघवेंद्रदास महाराज हनुमानगढ़ी मंगलनाथ रोड, महंत मोनी शरणदास महाराज रामानंदी आश्रम मंगलनाथ, महंत विष्णु महाराज हनुमानगढ़, महंत प्रणव आनंद महाराज सिद्धाश्रम, महंत भगवान बापू महाराज, पं.राघवदास महाराज इस्कॉन मंदिर, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्यापय, महंत विनीत गिरी महाराज महाकाल मंदिर,देवेंद्र श्रीवास्तव गायत्री परिवार के पावन सानिध्यर शुभारंभ किया गया।इसके पश्चा्त यात्रा प्रथम खंड में विकासखंड बडनगर ग्राम खडोतिया, चिकली, बमनापाती, निम्बो्दिया एवं इंगोरिया में विश्राम के पश्चागत द्वितीय खंड में दंगवाडा, पासलोद, लखेसरा, नरसिंगा के पश्चाित बलेडी पहुंचेगी। यात्रा 11 दिन उज्जैिन जिले के समस्त विकासखंड में 2-2 दिवस भ्रमण करेगी। इसमें प्रतिदिवस 10 ग्राम में 2 जनसंवाद एवं प्रत्येीक ग्राम में भ्रमण, मंदिर/विश्राम स्थ ल पर संकीर्तन, तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर सभी को स्ने ह यात्रा का उददेश्यर राष्ट्रीतय अतिथी संत चित्र कृष्णा प्रभु इस्कॉन मंदिर द्वारा बताया गया। एवं प्रत्येवक ग्राम के सरपंच सचिव एवं प्रस्फुतटन समिति सदस्य् को भगवत गीता दी जा रही है। इस प्रकार 110 भगवत गीता स्वा्मीजी द्वारा प्रत्ये्क ग्राम में प्रदाय की जायेगी। इसके पश्चारत अगले स्थायन पर प्रवेश करेगी। यात्रा में नवांकुर संस्थामएं, प्रस्फुाटन समिति सदस्यग, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
संवाददाता:डॉली सोनी
0 Comments