गाना गाने के शौक ने बना दिया शातिर चोर और कदम रखा जुर्म की दुनिया में
बिहार प्रांत के आरा में गाना गाने की कंपनी में एलबम बनाने तथा मोटर साइकिल की किस्त उधार की रकम वापस करने के शौक ने अमरजीत सिंह को मोटर साइकिल चोर गिरोह का सरगना बना दिया। अमरजीत ने एक नहीं 10 मोटर साइकिलों की चोरी किया था। जहां नवानगर पुलिस ने 7 आरोपियों के कब्जे से बरामद कर इस सनसनीखेज वारदातों का पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने पत्रकारों के समक्ष खुलासा किया। इस दौरान एसपी ने नवानगर पुलिस की बेहतरीन कार्रवाई पर पीठ थपथपाया।
पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि फरियादी रोहित कुमार पाण्डेय उम्र 21 वर्ष निवासी हिर्रवाह ने 1 मार्च को बैढऩ बाजार के सब्जी मण्डी से चोरी हो गयी थी। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया। वहीं नवानगर थाना क्षेत्र के सब्जी मण्डी से भी बाइकें चोरी हो रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ सुराग मिलने पर संदेहियों एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी ने टीम गठित किया। जहां सबसे पहले संदेही आरोपी अमरजीत सिंह पिता अमर सिंह 22 वर्ष निवासी बगैया थाना चितरंगी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसके कब्जे से दो मोटर साइकिलें मिलीं। इसके बाद आरोपी ने जहां-जहां मोटर साइकिलें बिक्री किया था उनका भी धरपकड़ शुरू हो गया। एसपी ने बताया आरोपी आर्यन एजेंसी सोनभद्र यूपी से मोटर साइकिल खरीदा था जिसकी कीमत तकरीबन 1 लाख 6 हजार रूपये थे। वहीं मोटर साइकिल की किश्त देने एवं अपने प्रिय मित्र से उधार लिया हुआ पैसा वापस करने तथा बिहार के आरा गाना गाने की कंपनी में एलबम बनाने के लिए रकम जमा करने के लिए यह चोरी का धंधा अपनाया। एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी अक्सर सब्जी मण्डी बैढऩ एवं नवानगर आया करता था और सब्जी खरीदने एवं और बिक्री करने वाले लोगों पर नजरें भी रखता था। जैसे ही लोगों की नजरें इधर-उधर हुईं कि मोटर साइकिल पार कर देता था। आरोपी के पास मास्टर चाभी थी।
इन आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई मोटर साइकिले
नवानगर टीआई कपूर त्रिपाठी के अनुसार मुख्य आरोपी के कब्जे से चोरी की दो नग मोटर सायकल घर से बरामद की गई तथा अन्य मोटर सायकल चोरियों के संबंध में पूंछतांछ करने पर आरोपी द्वारा गांव के आस-पास के हरिनारायण सिंह गोड़ पिता रामप्रसाद सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बगदा टोला थाना चितरंगी, प्रेमसिंह पिता अमोल सिंह उम्र 21 वर्ष, बब्बू सिंह पिता छत्रपाल सिंह उम्र 30 वर्ष, राजपूत सिंह पिता समरजीत सिंह उम्र 28 वर्ष, सिंपाही लाल सिंह पिता कालिका सिंह उम्र 28 वर्ष सभी निवासी बगैया, दुर्गा सिंह पिता समरजीत सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बगदा थाना चितरंगी के पास से कुल 8 मोटर सायकल चलाने के लिये आरोपी अमरजीत सिंह से खरीदना पाया गया है। जिनके विरूद्ध भादवि की धारा 379, 457,380 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया।
चोरों के पतासाजी करने में इनकी रही भूमिका
पुलिस कप्तान ने बताया कि मोटर साइकिल गैंग गिरोह का पर्दाफास करने में नवानगर टीआई कपूर त्रिपाठी, सउनि बीपी कोल, सउनि जीेवेन्द्र मिश्रा, अरविन्द चौबे, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, अजीत सिंह, अवधलाल सेानी, राजा ठाकुर, आर.दिलीप धाकड़, बेदप्रकाश शुक्ला, थाना वैढऩ के निरीक्षक सुदेश तिवारी, उप निरीक्षक उदय करिहार, सउनि सजीत सिंह बघेल, अशोक शर्मा, डीएल वर्मा, आर. अभिमन्यु उपाध्याय का सराहनीय योगदान रहा।
संवाददाता:आशीष सोनी
0 Comments