पहली बार कब मिले थे कोहली और बाबर और क्या हुई थी बात
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने खेल से पूरी दुनिया में नाम बना चुके हैं. कोहली क्रिकेट जगत के टॉप बल्लेबाज़ों में शुमार होते हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म ने भी बीते कुछ सालों से खुद को शानदार बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों स्टार खिलाड़ियों की पहली मुलाकात कब,कैसे और कहां हुई थी. विराट कोहली बताया कि वो बाबर आज़म से पहली बार 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान मिले थे.इसके अलावा उन्होंने बताया कि पहली मुलाकात में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी.कोहली ने कहा,मेरी बाबर आजम पहली बातचीत मैनचेस्टर में मैच के बाद 2019 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी.
कोहली ने आगे कहा,मैं इमाद को अंडर-19 वर्ल्ड कप से जानता हूं, और उसने कहा कि बाबर बात करना चाह रहा है.हम बैठे और हमने गेम के बारे में बात की. मैंने पहले दिन से ही उनसे बहुत सम्मान देखा, और यह बदला नहीं है.
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा,इस तथ्य के बावजूद कि वह शायद सभी प्रारूपों में दुनिया के टॉप बल्लेबाज हैं,और यह सही भी है.वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मैंने हमेशा उन्हें खेलते हुए देखने का लुत्फ उठाया है.
ऐसा रहा अब तक दोनों का करियर
विराट कोहली: विराट कोहली अब तक अपने करियर में 501 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 559 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 53.63 की औसत से 25582 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 76 शतक और 131 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 245* रनों का रहा है.
बाबर आज़म: बाबर आज़म अब तक 253 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 284 पारियों में उन्होंने 49.58 की औसत से 12346 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 82 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका हाई स्कोर 196 रनों का रहा.
0 Comments