लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठकें संपन्न
प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में एडीआर सेंटर हरदा में मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के साथ आगामी 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले विद्युत अधिनियम के प्रकरणों का अधिक से अधिक राजीनामा के आधार पर निराकरण किये जाने हेतु चर्चा की गयी तथा आगामी लोक अदालत हेतु आये छूट संबंधी दिशा निर्देश के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा प्रदीप राठौर द्वारा बताया गया कि इस लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा करने पर विशेष छूट प्रदान की जावेगी।इसके साथ ही 50 हजार रुपए तक के सिविल दायित्व वाले मामलों में प्रीलिटिगेशन स्तर पर सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी तथा लिटिगेशन स्तर पर सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राठौर द्वारा पक्षकारों से अनुरोध किया है कि वे अपने अधिवक्ता अथवा न्यायालय से संपर्क कर उपरोक्त विषय से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें और अपने धन एवं समय की बचत करे । इस प्री सिटिंग मीटिंग में प्रदीप राठौर सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, विद्युत विभाग अधिकारी गण एन के रात्रे , इन्द्रपाल नर्गेश, आर के अग्रवाल, एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अलावा मंगलवार को ही एडीआर सेंटर हरदा में अधिवक्तागण के साथ आगामी 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले सिविल प्रकरण, हिन्दू विवाह अधिनियम, विद्युत अधिनियम के प्रकरण, क्लेम प्रकरण, 138 एक्ट प्रकरण तथा अन्य प्रकरणों का अधिक से अधिक राजीनामा के आधार पर निराकरण किये जाने हेतु चर्चा की गयी तथा अभिभाषकगण से प्रकरणों के राजीनामे के आधार पर निराकरण में आने वाली समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इस प्री सिटिंग मीटिंग में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तृप्ति शर्मा , शैलेंद्र कुमार नगोत्रा न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, अनूप कुमार त्रिपाठी विशेष न्यायाधीश, प्रदीप राठौर सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजेंद्र कुमार दक्षिणी प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, रोहित सिंह तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश, के के वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचेन्द्र भदकारिया, विनीत साकेत , प्रियंका सुमन साकेत, विनीत साकेत न्यायिक मजिस्ट्रेट, अभिभाषक संघ सचिव ऋषि पारे, एवं अन्य अधिवक्ता गण मौजूद थे।
0 Comments