Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता भोपाल और नर्मदापुरम के बच्चों ने दिखाए कौशल

 मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता
भोपाल और नर्मदापुरम के बच्चों ने दिखाए कौशल



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप संचालित विभिन्न बालगृहों में निवासरत बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने और उनकी आकांक्षाओं को व्यक्त करने का अवसर तथा मंच प्रदान किये जाने के लिए "मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव" कार्ययोजना के तहत गुरूवार को जवाहर बाल भवन, तुलसी नगर भोपाल में "अर्जुन समूह ए" अंतर्गत भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिला स्तर से चयनित बालकों के लिए संभाग स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महापौर नगर पालिक निगम भोपाल  मालती राय के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 


 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गायन, नृत्य, कविता (स्वरचित) एवं नाटक में विभिन्न आयुवर्ग 6 से 10, 10 से 14, 14 से 16 एवं 16 से 18 के भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के बाल देखरेख संस्थाओं के 39 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। भोपाल के  संभाग 24 बालक/बालिका, शासकीय बालिका गृह, एस.ओ.एस. बालग्राम, सामान्य, एस.ओ.एस. बालग्राम, विशेष आवश्यकता, नित्य सेवा सोसायटी, बाल निकेतन ट्रस्ट, मदर टेरेसा आश्रम, नर्मदापुरम के 15 बालक/बालिका, जीवोदय बालगृह बालक इटारसी, मुस्कान बालिका गृह इटारसी शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन उपरांत नृत्य, गायन, कविता स्वरचित एवं नाटक मंग विभिन्न आयुवर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चयनित बालक एवं बालिकाओं को राज्य स्तर पर प्रस्तावित सांस्कृतिक प्रतियोगिता हेतु नामांकित किया गया।


 कार्यक्रम में  अमिताभ अवस्थी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास, नकी जहां कुरैशी, संभागीय संयुक्त संचालक भोपाल संभाग, अंजु श्रीवास्तव, सहायक संचालक जवाहर बाल भवन भोपाल, रामगोपाल यादव, सहायक संचालक जिला भोपाल, जिला बाल संरक्षण ईकाइ भोपाल के कर्मचारी एवं शासकीय / अशासकीय बाल देखरेख संस्थाओं के अधीक्षक उपस्थित हुये ।



Post a Comment

0 Comments