Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिक्षा विभाग के बाबू से परेशान कर्मचारी

 

 शिक्षा विभाग के बाबू से  परेशान कर्मचारी



छिंदवाड़ा जिला शिक्षाअधिकारी और स्थापना शाखा में पदस्थ उमेश वानखेड़े बाबू की होगी शिकायत।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छिंदवाड़ा आगमन पर शिक्षा विभाग की मनमानी और विभिन्न लापरवाहियो को लेकर कर्मचारी देंगे ज्ञापन

अतिथि शिक्षक की ऑनलाइन पदो में गड़बड़ी, भाई भतीजा वाद भर्ती और विद्यालय के प्राचार्यो की मनमानी वेतन मामले सहित कई विषयों पर होगी शिकायत

नही हो पा रहे है समय सीमा पर कोई कार्य भटकने को मजबूर है शिक्षा विभाग के कर्मचारी आखिर कैसी हो गई लचर व्यवस्था 

शिक्षक संगठन छिंदवाड़ा डीईओ बघेल और कार्यालय में पदस्थ उमेश वानखेड़े बाबू से है कर्मचारी बहुत परेशान

सूत्रो की माने तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ उमेश वानखेड़े बाबू को हटाने को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल को दिया गया शिक्षक संघ के द्वारा ज्ञापन 

कई दिनों से एक ही जगह पर जमे है उमेश वानखेड़े बाबू कर्मचारियों की मांग इनकी मनमानी से परेशान है शिक्षक

सूत्रो की माने तो वानखेड़े बाबू की बड़े बड़े राजनेताओं से है बड़ी सेटिंग इसलिए यह कई वर्षो से लगातार एक ही जगह स्थापना शाखा में जमे हुए है।

क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल लेंगे कोई एक्सन या फिर इन बाबुओ के ऊपर राजनेताओं का रहेगा आशीर्वाद यह आने वाला समय बतायेगा फिलहाल बाबुओ के द्वारा की जा रही ऑनलाइन अतिथि भर्ती की सीटो पर गड़बड़ी सहित कई मामले से शिक्षक संगठन है नाराज

शिक्षा विभाग के कई कर्मचारी है वानखेड़े बाबू से परेशान  कार्यवाही की मांग

बाबू को हटाने हो सकते शिक्षक संगठन लामबंद मनमानी और मनमर्जी के कारण कर्मचारी हो रहे परेशान 

 सी एम के आने पर जिले के हजारो शिक्षक देंगे ज्ञापन और हटाने की करेंगे मांग

विगत दिनों लाखो रुपए के घोटाले में भी फंसे थे शिक्षा विभाग के बाबू अब उमेश वानखेड़े के कार्यो से परेशान है शिक्षक 

मांग पूरी नही होने पर कर सकते है संगठन के लोग धरना प्रदर्शन और आंदोलन 

यदि इनके खिलाफ जांच होती है तो कई मामले का हो सकता है खुलासा

संवाददाता :- राजेश डेहरिया

Post a Comment

0 Comments