Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

झुंझुनू में पुलिस से घिरने पर बदमाश ने खुद को गोली मारी

 झुंझुनू में पुलिस से घिरने पर बदमाश ने खुद को गोली मारी

राजस्थान के झुंझुनू जिले में जौहरी पर गोली चलाने वाले एक बदमाश ने मंगलवार को नीम का थाना जिले में पुलिस से घिर जाने के बाद खुद को गोली मार ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. घायल जौहरी का जयपुर में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप यादव गिरफ्तारी से बचने के लिए जिले के मेहाड़ा थाना क्षेत्र में डाडा फतेहपुरा पहाड़ियों छुपा था जिसे पुलिस ने घेर लिया. पुलिस उपाधीक्षक सतीश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से आरोपी ने पिस्तौल से खुद को गोली मार ली.

सर्च ऑपरेशन के बाद आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी धर्मेंद्र यादव को लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद कल रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि झुंझुनू जिले में एक जौहरी पर रविवार को उस समय गोली चला दी गई जबकि वह अपनी दुकान में बैठा था. पुलिस के अनुसार घटना झुंझुनू जिले के सहड़ गांव की रविवार रात की है. कुछ लोगों ने जौहरी राहुल सोनी को फोन कर कथित तौर पर फिरौती मांगी.

उन्होंने बताया कि इनकार करने पर दो बाइक सवार युवक दुकान पर पहुंचे और उस पर गोली चला दी, गोली उसके जबड़े में लगी और उसका जयपुर में इलाज चल रहा है

Post a Comment

0 Comments