Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विद्या के मंदिर में हुआ बार बालाओं का नाच विरोध हुआ तो कराई गई हाथापाई।

 विद्या के मंदिर में हुआ बार बालाओं का नाच विरोध हुआ तो कराई गई हाथापाई।




शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले बिरकुनिया विद्यालय में शराब के नशे में भोजपुरी अश्लील गाना बजा कर बारबालाओं द्वारा डांस कराए जाने का मामला सामने आया है ,जिसमें आरोप वहां के अध्यापक पर लगे हैं कि उनके अनुमति से शुक्रवार रात विद्यालय पर भोजपुरी गाने बजाकर बारबालाओं का नृत्य कराया जा रहा था ।

मामला मोरवा थाना अंतर्गत गोरबी चौकी के ग्राम बिरकुनियां स्थित शासकीय माध्यमिक शाला परिसर का है ग्रामीणों की माने तो शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे विद्यालय की परिसर में ही डीजे बजाकर बालाओं का नाच गाना शुरू कर दिया, देर रात हो रहे शोर से वहां पर कुछ ग्रामीणों ने शांत कराया बाद में ग्राम पंचायत बिरकुनियां के सरपंच ने घटना की लिखित तहरीर चौकी में दी जिसमें उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि विद्यालय के आस पास शराब का कारोबार भी किया जाता हैं । 

वही चौकी प्रभारी विनय शुक्ला के द्वारा बताया गया की अश्लील डांस और विरोध करने पर दोनों पक्ष में मारपीट का मामला सामने आया है मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों से बयान के आधार पर ग्रामीण समेत अध्यापक एवं उसके सहयोगियों के विरुद्ध मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

संवाददाता: आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments