चुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक आज
युवाओं पर नजर
राजस्थान कांग्रेस कमेटी कई सीटों पर युवाओं को लेकर उत्सुक है. उसमें से वो सीटें जहां पर कांग्रेस मजबूत हैं. सूत्रों का कहना है कि जयपुर संभाग की तिजारा से संदीप यादव, जयपुर की बगरू से यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया, सांगानेर से प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज शाहपुरा से मनीष यादव, झुंझुनूं की सूरजगढ़ से सत्येंद्र यादव का नाम आगे बताया जा रहा है. बगरू को छोड़कर ये सीटें कांग्रेस के पास नहीं है. इन सीटों पर सर्वे में भी युवाओं को तरजीह दी गई है. अलवर सीकर जिले में भी कई सीटों पर युवाओं को फोकस किया जा रहा है.
ये है तैयारी
इस बैठक में चुनाव मैदान में उतरने वाले लोगों की प्राथमिक छटनी होनी है. आगे किस तरीके से उन सीटों पर चुनाव कराये जाए और कैसे काम किया जायेगा. जिन्हे टिकट दिया जाएगा, उनके बारे में भी मंथन होगा. इसे एक अहम बैठक माना जा रहा है. इसके बाद उन नामों पर चर्चा हो सकती है, जिनके नाम सर्वे में सबसे आगे चल रहे हैं. वो सीटें भी इसमें शामिल है जो कमजोर मानी जा रही है. चूंकि, अब लगभग-लगभग सर्वे की रिपोर्ट आ गई हैं. कुछ सीटों को छोड़कर बाकी सब की स्थिति क्लीयर होने की बात सामने आ रही है
0 Comments