राखी बांधकर मतदान के लिए किया गया जागरूक
बैतूल रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर आगामी विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं द्वारा मताधिकार का उपयोग करने के उद्देश्य से बैतूल के कोठीबाजार क्षेत्र के हाट बाजार में महिलाओं द्वारा राखी बांधकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत अक्षत जैन के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए रविवार साप्ताहिक बाजार में जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नगर पालिका परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद एवं महिला बाल विकास विभाग की बहनों द्वारा बाजार में घूम-घूम कर दुकानदारों एवं बाजार करने आए मतदाताओं को तिलक लगाकर मतदान करने का संदेश देने वाली राखी बांधी गई। इस अवसर पर बहनों द्वारा भाईयों को एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में बनने वाले गुड़ मीठा स्वरूप खिलाकर शतप्रतिशत मतदान करने का वचन भाईयों से लिया गया।नगर पालिका परिषद द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के इस नवाचार को आम जनों द्वारा काफी सराहा गया एवं प्रशासन के द्वारा आयोजित इसकी प्रशंसा भी की गई। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया, सहायक नोडल अधिकार (स्वीप) जी.आर. देशमुख स्वीप शाखा प्रभारी, कार्यालय अधीक्षक शोभाराम वरकड़े, सहायक यंत्री नीरज धुर्वे, रविकृष्ण दुबे, सहायक परियोजना अधिकारी कमलेश भूमरकर, उपयंत्री नगेन्द्र वागद्रे एवं अन्य कर्मचारी, आम मतदाता मौजूद थे।
संवाददाता: डॉली सोनी
0 Comments