Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिद्धार्थ मलैया ने सपत्नि जटाशंकर धाम में मिशन ग्रीन दमोह द्वारा महाप्रसाद और निशुल्क पौधों का वितरण किया

 सिद्धार्थ मलैया ने सपत्नि जटाशंकर धाम में मिशन ग्रीन दमोह द्वारा महाप्रसाद और निशुल्क पौधों का वितरण किया



दमोह - नागपंचमी पर्व एवं सावन सोमवार के अवसर पर  जटाशंकर धाम में सिद्धार्थ जयंत मलैया ने सपत्नि पूजा मलैया के साथ भगवान शिव का पूजन, अभिषेक, प्रसाद वितरण एवं मिशन ग्रीन 8 के तहत पौधों का वितरण किया ।

सिद्धार्थ मलैया ने  नागपंचमी और सावन सोमवार की बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विगत 8 वर्षों से मिशन ग्रीन दमोह द्वारा सावन सोमवार को निशुल्क पौधा वितरण किया जाता है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार पौधे वितरण के साथ महाप्रसाद का वितरण भी भक्तों को किया गया। जो पौधे ले जा रहे हैं उन सभी से आग्रह है कि पौधे का रखरखाव करें। दमोह को हरा भरा बनायें। इस आयोजन से हम सभी साथी संकल्प लेकर कोशिश करेगे कि आगामी आयोजनों में हम 'प्लास्टिक' की 'कटोरी' एवं 'प्लास्टिक' की 'चम्मच' का उपयोग नहीं करें।

महाप्रसाद वितरण के पश्चात मिशन ग्रीन दमोह की संपूर्ण टीम द्वारा पहले झूठ कटोरी और चम्मचों को को उठाकर परिसर को पुनः पहले जैसा स्वच्छ बनाया गया।

दमोह - नागपंचमी पर्व एवं सावन सोमवार के अवसर पर  जटाशंकर धाम में सिद्धार्थ जयंत मलैया ने सपत्नि पूजा मलैया के साथ भगवान शिव का पूजन, अभिषेक, प्रसाद वितरण एवं मिशन ग्रीन 8 के तहत पौधों का वितरण किया ।

सिद्धार्थ मलैया ने  नागपंचमी और सावन सोमवार की बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विगत 8 वर्षों से मिशन ग्रीन दमोह द्वारा सावन सोमवार को निशुल्क पौधा वितरण किया जाता है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार पौधे वितरण के साथ महाप्रसाद का वितरण भी भक्तों को किया गया। जो पौधे ले जा रहे हैं उन सभी से आग्रह है कि पौधे का रखरखाव करें। दमोह को हरा भरा बनायें। इस आयोजन से हम सभी साथी संकल्प लेकर कोशिश करेगे कि आगामी आयोजनों में हम 'प्लास्टिक' की 'कटोरी' एवं 'प्लास्टिक' की 'चम्मच' का उपयोग नहीं करें।

महाप्रसाद वितरण के पश्चात मिशन ग्रीन दमोह की संपूर्ण टीम द्वारा पहले झूठ कटोरी और चम्मचों को को उठाकर परिसर को पुनः पहले जैसा स्वच्छ बनाया गया।


संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित

Post a Comment

0 Comments