भीलवाड़ा व डूंगरपुर गैंगरेप व हत्याकांड की घटनाओ को लेकर भाजपा नेताओ ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा
सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोंली में भाजपा पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं ने 3 अगस्त को भीलवाड़ा जिले की गढियां ग्राम पंचायत के नरसिंहपुरा गांव मे जंगल में बकरी चराने गई एक गरीब किसान की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी तोला गुर्जर के साथ चार दरीन्दो ने सामुहिक गैंगरेप कर जलते हुए कोयले की भट्टी में फेंकने की हृदय विदारक घटना के विरोध में उपखंड मुख्यालय बौली में निवाई रोड खादी बाग के पास भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पा राठौड़ प्रदेश मंत्री रामावतार मीना जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौधरी के नैतृत्व में विशाल धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में पहुंच कर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इसी प्रकार डूंगरपुर में तीन दरीन्दो द्वारा एक स्कूल छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के बाद बच्ची द्वारा पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास ने हर बच्ची के दिल ओर दिमाग में भय और डर बैठा दिया है।
"बहन बेटियों पर यह अत्याचार -नहीं सहेगा राजस्थान" के तहत गुनहगारों को फांसी की सजा एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था, मातृशक्ति की सुरक्षा में विफल राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है
महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शकुंतला सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौधरी, लख्मी चंद मीणा कोडयाई, भाजपा नेता ओम प्रकाश डगोरिया, राजेश गोयल, केदार लाल मीणा, बामनवास के पूर्व मंडल अध्यक्ष राम चरण बौहरा, महामंत्री हरकेश जाहिरा, राम सहाय फागणा, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, पूर्व सरपंच मुकेश गुर्जर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बरनाला महेंद्र गुर्जर, बोली मंडल अध्यक्ष सुंदर सिंह गुर्जर, सीमा वर्मा, वीरेंद्र सिंह राजावत,रामनिवास गुर्जर पूर्व सरपंच, देशराज गुर्जर, मुकेश मीणा, रामकेश खटाना, महेश शास्त्री, गोविंद नारायण भदौरिया,सुमित्रा गोयल, शोभा गर्ग, पुष्पेंद्र राठौड़,सहित कई भाजपा नेता संबोधित किया।
संवाददाता:सूरज मल वैष्णव
0 Comments