दमोह रेलवे स्टेशन के नजदीक होटल गुरुकृपा में आयोजित बंधन राखी बाजार में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को हकीकत में बदल रहे हैं स्मार्ट गांव पड़रिया थोबन के युवक,युवतियां।
जहां गांव के युवाओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। वर्षों से अपने गांव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने कार्य कर रहे अनुज बाजपेई ने बताया कि 18, 19, 20 अगस्त 2023 को आयोजित बंधन राखी बाजार में जहां दमोह जिले के तमाम प्रसिद्ध उद्यमियों ने शिरकत की वहीं स्मार्ट गांव पड़रिया थोबन के युवाओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं(लकड़ी की बैलगाड़ी,झूले,तमूरा,राखी/पूजा थाली,पेंटिंग्स आदि) की लोगों ने विशेष सराहना करते हुए खरीददारी की।
इस प्रदर्शनी में स्मार्ट गांव पड़रिया थोबन के युवाओं अजय बाजपेई,हर्ष बाजपेयी, रिया पाण्डेय, प्रिया पाण्डेय, रुचिता बाजपेयी,स्वाति बाजपेयी,ललित बाजपेयी ,परसोत्तम बर्मन ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई,युवाओं के द्वारा हाथ से बनाये गए प्रोडक्ट्स की सोशल मीडिया पर भी काफी सराहना की जा रही है।
संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित
0 Comments