वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नया शेड्यूल जानिए कब और किससे होगी भिड़ंत


 क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब लगभग 50 दिन रह गए हैं. विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम कुल 9 मैच खेलेगी. जानिए टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शेड्यूल क्या है. 

आईसीसी ने इन मैचों का बदला शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें 13 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. 

भारत-पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

भारत-नीदरलैंड मैच का भी शेड्यूल बदला

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश मैच भारतीय समयनुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. इसी दिन यानि 11 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इसके अलावा भारतीय टीम के सामने नीदरलैंड की चुनौती 12 नवंबर को होगी. भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में

11 अक्टूबर- अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में

14 अक्टूबर- पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में 

19 अक्टूबर- बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में

22 अक्टूबर- न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 

29 अक्टूबर- इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में 

2 नवंबर- श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में

5 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 

12 नवंबर- नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में.