नरयावली विधानसभा के चांदामऊ ग्राम में मुख्य सड़क पर जलभराव से परेशान ग्रामीण
सागर जिले की नरयावली विधानसभा के चांदामऊ ग्राम पंचायत के मुख्य सड़क मार्ग पर पिछले कुछ वर्षों से नालियों की साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था ना होने से मुख्य सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है जिससे ग्रामवासी और रहवासी पानी के बीच से निकलना पड़ता है कई बार स्कूल जाते समय बच्चे पानी में गिर जाते हैं और स्कूल नहीं जा पा रहे है एक ओर मध्यप्रदेश शासन की ओर से ग्राम को स्वच्छ बनाने के लिए इंद्रधनुष जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं वही ग्राम के प्रतिनिधियो के द्वारा गोल-मोल जवाब देकर बचा लिया जाता है तो वहीं क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया किसी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे उसी समय ग्राम वासियों को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही ठेकेदार से नालियां साफ करा कर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई गांव की सरपंच ठेकेदार के बोलते हैं और ठेकेदार फोन ही नहीं उठाते... इससे ग्रामीण काफी परेशान है और जल्द कार्यवाही करने की मांग की है
संवाददाता धर्मेंद्र यादव
0 Comments