Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

-विदिशा जिला अस्पताल के शौचालय में महिला की हुई डिलीवरी,

 विदिशा जिला अस्पताल के शौचालय में महिला की हुई डिलीवरी




,विदिशा जिले के कुरवाई की महिला।विदिशा जिला अस्पताल के शौचालय में एक महिला की डिलीवरी हो गई।परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और मनमानी के आरोप लगाये है।कुरवाई क्षेत्र के ग्राम कूलन  निवासी महिला की डिलीवरी होना थी। वह कुरवाई अस्पताल गई , तो उसे विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। विदिशा में जब उस महिला को भर्ती कराया गया तब रात हो चुकी थी । परिजनों ने बताया कि रात से ही महिला को बहुत दर्द हो रहा था । लेकिन डॉक्टर और नर्स न, तो सही तरीके से बात कर रहे थे न ही इलाज । कई बार डॉक्टर और नर्स से कहने के बावजूद भी किसी ने सुनवाई नहीं की । एक नर्स ने तो उन्हें यह कहकर बाहर भेज दिया कि अभी डिलीवरी नहीं होना है।कुछ देर बाद अचानक महिला को दर्द बढ़ा । और वह शौचालय चली गई,उसी दौरान महिला की शौचालय में ही डिलीवरी हो गई। इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया और हंगामा करने लगे।जब इसकी जानकारी सिविल सर्जन शिशिर रघुवंशी को मिली तो वे अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि मैंने बच्चा और उसकी मां को देख लिया है। दोनों ही सुरक्षित हैं। साथ ही स्टॉफ के जिन लोगों के द्वारा बदतमीजी या लापरवाही की है। उसकी जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

संवाददाता : सुरेंद्र कुर्मी


Post a Comment

0 Comments