Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आम आदमी पार्टी ने टीकमगढ़ मे निकाली सत्ता परिवर्तन बदलाव यात्रा

 

 आम आदमी पार्टी ने टीकमगढ़ मे निकाली सत्ता परिवर्तन बदलाव यात्रा 



आम आदमी पार्टी द्वारा नगर टीकमगढ़ में सत्ता परिवर्तन बदलाब यात्रा का आयोजन किया जिसमें रानी अग्रवाल (प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश एवं सिंगरौली महापौर) के तत्वाधान एवं जितेंद्र जैन क्रांतिकारी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया 

 जो नज़र बाग टीकमगढ़ से प्रारंभ होकर पपौरा चौराहा, कटरा बाजार, सिंधी धर्मशाला, अस्पताल चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुची। वहां पर कलेक्टर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें शहर में आ रही समस्याओं को लेकर पीने के पानी की समस्या, वर्षा के जल भराव की समस्या, कुंडेश्वर रोड पर लगे स्ट्रीट लाइट को चालू करने की मांग, विश्राम गृह टीकमगढ़ में ग्वालियर के राजा माधवराव सिंधिया की प्रतिमा की जगह शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति की स्थापना एवं देश में व प्रदेश में पेट्रोल डीजल सिलेंडर एवं खाद्य पदार्थ के बढ़ते हुए दामो को कम करने की मांग व आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति को सुधारने की को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश की प्रदेश अध्यक्षा एवं सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल , अमित भटनागर, प्रदेश सचिव इन्द्रविक्रम सिंह , संस्थापक सदस्य जितेन्द्र चौरसिया, दिलीप शर्मा , लोकसभा प्रभारी आशीष खरे, लोकसभा उपाध्यक्ष राजेश वंशकार, लोकसभा संयुक्त सचिब गोपाल सिंह, जिला अध्यक्ष निवाड़ी पुष्पेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष छतरपुर राजकुमार जैन, जिला अध्यक्ष व्यापार विंग सियाराम रजक, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष आप नेता वीरेंद्र बड़गया, रत्नेश पांडे, मेजर राजेन्द्र कुमार, प्रदेश संयुक्त सचिव पूर्व कर्मचारी संघ, नितिन कुमार जैन, मंडल अध्यक्ष चंद प्रकाश विश्वकर्मा, रामदीन अहिरवार, जिला सचिव हामिद चौधरी, प्रदेश संयुक्त सचिव गोकुल विश्वकर्मा, जाहर सिंह, अनिल केवट, सीबी कुशवाहा , एमके राईन पलेरा,अनूप कुमार बाल्मीकि, आदि हजारो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा 

Post a Comment

0 Comments