Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जयस ने आदिवासी जननायकों के नाम पर ऑडीटोरियम, अस्पताल और काॅलेज का नाम रखने की मांग.

 जयस ने आदिवासी जननायकों के नाम पर ऑडीटोरियम, अस्पताल और काॅलेज का नाम रखने की मांग.



जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर शक्ति प्रदर्शन किया। कोठी बाजार बस स्टैंड पर सरदार विष्णु सिंह गोंड की प्रतिमा स्थापना दिवस के अवसर पर जयस ने शहर में महारैली निकाली। रैली में हजारों की संख्या में युवक और युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। डीजे की धुन पर शहर में रैली निकालने के दौरान जगह-जगह जाम के हालात बने । हर चौराहे पर पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल किया।


रैन-बसेरा स्थित फड़ापेन देव की आरती आराधना के बाद आकर्षक रूप से निकाली। जयस के जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे के नेतृत्व में महारैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय में तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव को संगठन ने ज्ञापन सौंपकर आदिवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का आग्रह किया, समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जयस ने नागपुर - औबेदुल्लागंज मार्ग एवं नागपुर - इन्दौर मार्ग के प्रवेश द्वारों पर (गोंड राजा ईल की नगरी में आपका हार्दिक स्वागत है) अंकित करवाने, जिला चिकित्सालय बैतूल के नवनिर्मित भवन का नाम आदिवासी जननायक गंजन सिंह कोरकू के नाम करने, ऑडीटोरियम का नाम रानी दुर्गावती ऑडीटोरियम करने , शासकीय काॅलेज भैंसदेही का नाम रामजीभाऊ कोरकू के नाम अंकित करने सहित जिले में घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, चिचोली, भीमपुर, भैंसदेही , आठनेर में पेसा एक्ट का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर पूर्ण रूप से क्रियान्वयन करने सहित अन्य मांगें रखी।

संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे 

Post a Comment

0 Comments