Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लाखनपुर घाटी में सड़क किनारे पेड़ों से दुर्घटना का अंदेशा

 


लाखनपुर घाटी में सड़क किनारे पेड़ों से दुर्घटना का अंदेशा




सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोंली से लाखनपुर ,मित्रपुरा दतवास जाने वाली सड़क पर लाखनपुर घाटी में सड़क के घुमाव पर बिलायती बबुल होने से आमने सामने के वाहन दिखाई नही देते है जिससे  दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है घाटी होने के कारण  दोनो तरफ से आने जाने वाले वाहनों की गति भी अधिक रहती  है।कई वाहन चालक हॉर्न का प्रयोग भी नहीं करते है जिससे दुर्घटना की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है।सावर्जनिक निर्माण विभाग को इन पेड़ों को दुर्घटना घटित होने से पूर्व ही पर हटवाना चाहिए। बरसात का मौसम होने की वजह  से टहनियां बढ़ती जा रही है जिससे आगे की सड़क  दिखाई नही देती है और दुर्घटना घटित हो जाती है

संवाददाता:सूरज मल वैष्णव

Post a Comment

0 Comments