Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रैपुरा थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी और महिला आरक्षक "जोधन सिंह बुंदेला मेमोरियल स्कूल रैपुरा" पहुंचकर बच्चों को दी - गाइडलाइन

 

 रैपुरा थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी और महिला आरक्षक "जोधन सिंह बुंदेला मेमोरियल स्कूल रैपुरा" पहुंचकर बच्चों को दी - गाइडलाइन



पन्ना जिले के रैपुरा थाना मे पदस्थ थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी ने "जोधन सिंह बुंदेला मेमोरियल स्कूल रैपुरा" पहुंचकर। स्कूली छात्र छात्राओं को नियम बताये। थाना प्रभारी ने पोक्सो एक्ट का जिक्र करते हुए, उसमे आने वाले नियम कानून के बारे में बच्चों को बताया। थाना प्रभारी ने बच्चों को यातायात नियम बताते हुए कहा की कभी भी रोंग साइड से नहीं चलना चाहिए। और मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग कितना महत्वपूर्ण है। इसको लगाने से हम काफी हद तक सुरक्षित रहते है। आए दिन हो रहे  धोकाधड़ी के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की अपनी पर्सनल जानकारी किसी के साथ शेयर न करें। 

 थाना प्रभारी के साथ आईं महिला आरक्षक ने लड़कियों से बात कर उनको गुड टच और बेड टच के बारे मे बताकर उनको जकरूक किया। 


वहीं थाना प्रभारी ने क्लास में जाकर बच्चों को कुछ समय तक पढाया और बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया। कि शिक्षा, हमें समाज मे एक अलग ही पहचान देती है।

संवाददाता: रवि कुमार लोधी

Post a Comment

0 Comments